Tokyo Olympic : हाई जंप में दो एथलीट ने किया Gold शेयर, जाधव के परिवार को इसलिए मिल रही है धमकी

By: RajeshM Tue, 03 Aug 2021 11:46:09

Tokyo Olympic : हाई जंप में दो एथलीट ने किया Gold शेयर, जाधव के परिवार को इसलिए मिल रही है धमकी

टोक्यो ओलंपिक का रोमांच चरम पर है। भले ही फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन वे घरों में ही सीधा प्रसारण देख खेल के प्रति दीवानगी साबित कर रहे हैं। इस दौरान उनके सामने कई दिलचस्प घटनाएं भी घट रही हैं। ओलंपिक में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। हम बात कर रहे हैं पुरुषों की ऊंची कूद (हाई जंप) के फाइनल की। फाइनल टाई होने से दो एथलीट ने एक गोल्ड मेडल शेयर किया। दरअसल, कतर के मुताज एसा बर्शिम और इटली के जियानमार्को टाम्बरी संयुक्त विजेता रहे। आम तौर पर टाई होने पर एक और छलांग लगाई जाती है, लेकिन यहां ऐसा देखने को नहीं मिला।

जंप ऑफ का प्रस्ताव ठुकराया, दोनों ने लगाई 2.37 मी. की जंप

जब दोनों के सामने जंप ऑफ का प्रस्ताव रखा गया तो बर्शिम ने गोल्ड मेडल शेयर करने की बात की। इसके बाद दोनों ही भावुक हो गए और गले लगकर जश्न मनाने लगे। 30 साल के बरशीम और 29 साल के टेम्बरी ने 2.37 मीटर जंप के साथ मुकाबला खत्म किया। इसके बाद दोनों ने 3-3 बार 2.39 मीटर जंप करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

टेम्बरी ने कहा कि रियो ओलंपिक से पहले उनकी एड़ी टूट गई थी। वे चोटों के बाद वापसी चाहते थे। यह उनके लिए लंबा सफर रहा। बर्शिम ने कहा कि टेम्बरी उनके करीबी दोस्तों में है। वे साथ खेलते हैं। बरशीम ने लंदन और रियो में रजत पदक जीता था। आपको बता दें कि रियो में महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में अमेरिका की सिमोन मेन्युअल और कनाडा की पेनी ओलेकसियाक ने भी गोल्ड मेडल शेयर किया था।


ओलंपिक में खास नहीं रहा था तीरंदाज जाधव का प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक से लौटे भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव के परिजनों को ‘ईर्ष्यालु पड़ोसी’ धमकी दे रहे हैं कि वे अपने टिन के घर की मरम्मत नहीं कराएं। जाधव ओलंपिक में रैंकिंग दौर में अतानु दास और तरुणदीप राय से आगे रहे थे। उन्हें मिश्रित युगल में दीपिका कुमारी के साथ उतारा गया लेकिन वे अंतिम 8 से बाहर हो गए। महाराष्ट्र के सातारा जिले में उनके साराडे गांव में पड़ोसी उन्हें धमकीभरे फोन कर रहे हैं। जाधव ने पीटीआई से कहा कि सुबह एक परिवार के 5-6 लोग आकर मेरे परिजनों को धमकाने लगे। हम अपने घर की मरम्मत कराना चाहते हैं। जाधव के परिवार के चार सदस्य झोपड़ी में रहते थे लेकिन उनके सेना में भर्ती होने के बाद पक्का घर बनवा लिया।

ये भी पढ़े :

# हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए आजमाए मिक्स स्प्राउट्स सैंडविच #Recipe

# घर पर ही बनाए अमृतसर की मशहूर ये आलू टिक्की, हर कोई करेगा आपकी तारीफ #Recipe

# चौंकाने वाली स्टडी! कोरोना संक्रमित मरीज के आंसुओं से भी फैल सकता है वायरस, आंख के डॉक्टर रहे सावधान

# Tokyo Olympic 2020: पुरुष हॉकी में भारत का गोल्‍ड जीतने का सपना टूटा, 5-2 से हराकर फाइनल में पहुंचा बेल्जियम

# वास्तु के अनुसार लगाए घर में शिव की तस्‍वीर, गलती बन सकती हैं परेशानियों का कारण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com